FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटरी जमशेदपुर ने कोलकाता में की एजीटीएस 2022-23 की मेजबानी

जमशेदपुर. जमशेदपुर के रोटरी क्लब ने कोलकाता में सत्र 2022-23 के लिए एजीटीएस की मेजबानी की। जमशेदपुर के रोटरी क्लब की अध्यक्ष मधुमिता संतरा ने कार्यवाही की शुरुआत की। एजीटीएस अध्यक्ष, पीपी रतन ज्ञान तनेजा ने स्वागत भाषण दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ जिट्टू सिंह ने नेतृत्व क्षमता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। निर्वाचित जिला गवर्नर आरटीएन संजीव कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में सत्र 2022-23 के लिए रोटरी थीम इमेजिन रोटरी पर विस्तार से बताया। क्लब के सहायक राज्यपालों के स्नातक समारोह के दौरान उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एजीटीएस की बैठक में रोटरी के जिला गवर्नर आरटीएन प्रतिम बनर्जी, आरपीआईसी आरटीएन संदीप नारंग, डीआरएफसी इलेक्ट राजन गंडोत्रा, जिला ट्रेनर डॉ भारत, डीजीएन आरटीएन एसपी बगरिया सहित अन्य रोटेरियन और रोटरी पार्टनर मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन रतन प्रमोद दुबे ने किया। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व रोटेरियन डॉ. भरत, पीपी ज्ञान तनेजा, शरत चंद्रन, संगीता झा और सुनील मारवाह ने किया। कोलकाता में एजीटीएस में मौजूद अन्य जमशेदपुर रोटेरियन में प्रमोद दुबे, राजीव अग्रवाल, विजय वैद्यनाथन, अरुणा तनेजा, रामसेवक दुबे, कौस्तुभ कुमार, रमन प्रसाद, जगन्नाथ संतरा और रतन विजय सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button