रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा संजीव नेत्रालय में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का हुआ आयोजन
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । शनिवार को रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा स्थानीय संजीव नेत्रालय चाईबासा में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया इस शिविर में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा चक्रधरपुर टोटो झींकपानी, हटगमहारिया, जगन्नाथपुर , गोइलकेरा तथा सोनवा प्रखंड के विभिन्न गांव के 64 लागू को ने अपना पंजीकरण कराया । जांच उपरांत कुल 30 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयन कर डॉक्टर संजीव तिरिया की टीम द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन हेतु आए हुए सभी लाभुक एवं उनके परिजन को रोटरी क्लब द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी । ऑपरेशन के उपरांत सभी मरीजों को चश्मा एवं दवा देकर एवं उन्हें डॉक्टर द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान कर छुट्टी दी गई। ऑपरेशन को सफल बनाने में इस कार्यक्रम के संयोजक सौरभ प्रसाद , महेश खत्री , कन्हैयालाल अग्रवाल , सुनीत खिरवाल, हिना ठक्कर, नरेंद्र ठक्कर, गुरमुख सिंह खोखर, सुशील चौमाल , दीपक प्रसाद, विष्णु भूत, सुशील मूंदड़ा, नवजोत सिंह, रितेश मूंदड़ा ने अपना योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि इस तरह के मोतियाबिंद शिविर का आयोजन रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा पिछले कई वर्षों से कराया जा रहा है। यह जानकारी रोटरी क्लब के सचिव सुशील चौमाल ने दी ।