चाईबासा। गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ चाईबासा द्वारा स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर के याद में 12 वां रक्त दान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक चाईबासा में किया जाएगा। इच्छुक रक्तदाता अपना रक्त दान करके समाजसेवी होने का मिशाल दे सकते है ताकि जरूरतमंदो मरीजो को इसका लाभ मिल सके। रक्त शिविर की जानकारी देते गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि सुबह 9:30 बजे से रक्त शिविर शुरू होगा।