FeaturedJamshedpurJharkhand

रॉकेट पार्क पतंजलि योग कक्षा के साधकों ने मनाया बेल महोत्सव – 2024

जमशेदपुर। टेल्को स्थित रॉकेट पार्क में संचालित पतंजलि नियमित योग कक्षा में “बेल महोत्सव – 2024” का आयोजन किया गया। पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बेल एक दिव्य औषधीय भारतीय पौधा है। बेल के पत्र, फल, डंठल और जड़ सब कुछ औषधीय प्रयोग में लाया जाता है। मौसम के समय बेल का सेवन हमारे शरीर को स्वस्थ, कांतिमय और दिव्य बनाता है। हमारे आसपास कई ऐसे दिव्य औषधीय पौधे होते हैं जिनके प्रयोग से हम सब अनभिज्ञ हैं। सामान्य जनमानस में योग और आयुर्वेद के प्रति चेतना लाने के उद्देश्य से ‘ बेल महोत्सव’ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बेल के कई औषधीय प्रयोगों को बताया। इससे पहले रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा के संचालक शिवप्रसाद सिंह ने वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा और उमापति लाल दास के साथ मिलकर योग सत्र का संचालन किया ।कार्यक्रम का उद्घाटन गायत्री मंत्र के साथ बिल्व के पौधे में जल समर्पित करके किया गया। बेल महोत्सव कार्यक्रम में

पधारे सभी योग साधकों को बिल्व फल और बेल का शरबत दिया गया । इस अवसर पर वरिष्ठतम योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा को बिल्व का पौधा देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर पतंजलि जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा, अतुल चंद्र गोराई, नारायण चंद्र शील, अजय वर्मा, अमरनाथ, राम फलक चौधरी, विसर्जन शर्मा, राजेश कुमार लाल, योगेंद्र पांडे और अन्य कई योग साधक – साधिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button