रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने लोको पायलटो को कुशल आपदा राहत प्रशिक्षण दिया
जमशेदपुर। रेल सिविल डिफेंस टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर में लोको पायलटों को कुशल आपदा राहत प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय संपत्ति की हानि के साथ यात्री सुरक्षा कार्य किया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान लोको पायलटों को प्रशिक्षित किया गया।
इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया डब्ल्यू ए जी – 9 इंजन में CO2 फायर संयंत्र लगाकर पाइप लाइन की वायरिंग गई है आपात स्थिति में आग लगने पर आसानी से काबू पाया जा सकता है भारतीय रेल संपत्ति करोड़ों के नुकसान होने से बचाया जा सकता है । विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्र को उपयोग में लाने की विधि उसके रखरखाव तथा एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने के भिन्न विधि का प्रशिक्षण सिविल डिफेंस सीनियर वॉलिंटियर्स शंकर कुमार प्रसाद और आपदा में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा ,सीपीआर देने की विधि का प्रशिक्षण गीता कुमारी द्वारा दी गई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो सौ लोको पायलटों के साथ मुख्य अनुदेशक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।