Uncategorized

रेल कर्मचारियों ने दो हज़ार राहगीरों के बीच चना और शरबत का वितरण करके मिशाल कायम की

जमशेदपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए टाटानगर रेलवे से जुड़े रेल कर्मचारियों ने रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दो हज़ार से अधिक राहगीरों के बीच टाटानगर स्टेशन गोचक्कर के समीप चना और शरबत का वितरण करके मिशाल कायम की है। कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएशन के चेयरमेन मनोज मिश्रा एवं महासचिव बुद्धदेव भौमिक कर रहें थे। कार्यक्रम के दौरान चेयरमेन मनोज मिश्रा ने बताया कि गर्मी की त्रासदी को देखते हुए इस कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाया जायेगा। आने वाले मई माह मे भी श्री भौमिक के सौजन्य से पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टाटानगर से जुड़े रेल कर्मी एसोसिएशन के माध्यम से लगातार जनहित एवं मानवहित के अनेक कार्य कर रहें है। गर्मी मे जल दान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है, इससे ना सिर्फ आप लोगो की प्यास बुझती है अपितु उन्हें होने वाले डी-हाइडरेशान से भी बचाता है। मनोज मिश्रा ने अन्य सामाजिक संस्थाओ से भी जलदान कार्यक्रम को संचालित करने की अपील की है। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा, बुद्धदेव भौमिक सहित एस पी विश्वास, जयराम प्रजापति, संदीप सिंह, राकेश रंजन, रवि रंजन के साथ काफ़ी संख्या मे रेल कर्मियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button