FeaturedJamshedpurJharkhandNational
रेलवे सिविल डिफेन्स की ओर से रेलवे हाई स्कूल में आपदा राहत प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया
जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा संरक्षा विभाग के निर्देश पर रेल सिविल डिफेंस द्वारा मिश्रित रेलवे हाई स्कूल में आपदा राहत कार्यों की दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ।
सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को आग क्या है कैसे लगती है तथा क्लाश रूम में आग लगने पर स्क्रोलिंग विधि से जान बचाकर बाहर निकल ने है विधि को समझाया । सिविल डिफेंस के डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह शंकर प्रशाद ने डीसीपी फायर संयत्र और एल पी जी गैस लिकेज पर बुझाने कि प्रक्रिया का मॉक ड्रील दिखाया । अनामिका मंडल ने प्राथमिक चिकित्सा बैन्डेज विधि प्रस्तुती किया ।
एक दिवसीय आपदा राहत कार्यशाला में प्रार्चाय विवेकानन्द श्रीवास्तव शिक्षक मृत्युंजय चौधरी व अन्य शिक्षक गण के साथ नौवी और दसवी क्लास के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।