FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रेलवे एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 159 लोगों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच



जमशेदपुर। रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन ( REWA ) के बैनर तले रेलवे से जुड़े रिटायर कर्मचारियों के बीच हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की गयी तथा सभी का वजन भी लिया गया। इस अवसर पर 159 बुजुर्गो की जाँच की गयी। कार्यक्रम का उदघाटन, रिटायर्ड रेलवे एम्प्लोयी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चक्रधरपुर मण्डल के पूर्व कार्मिक अधिकारी एन आर माझी के सम्बोधन से हुआ।.उन्होंने बताया कि रेल कर्मचारियों का प्रयास काफ़ी सराहनीय है, रेल कर्मचारी लोगो के रेल यात्रा को ना सिर्फ सुगम और आरामदायक बनाने मे लगे है,अपितु जनकल्याण के कार्यों द्वारा भी समाज के अन्य क्षेत्रों मे भी अलख जगा रहें है। REWA के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि एक ताजे आंकड़े के अनुसार हर 10 भारतीयों में से 1 औपचारिक रूप से मधुमेह से पीड़ित हैं, जो इसे चीन के बाद दुनिया में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित बनाता है। अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह महासंघ के अनुसार यह संख्या 2045 तक बढ़कर 134 मिलियन होने का अनुमान है, जो बेहद चिंता जनक है। हमें इस दिशा मे बेहद सजग रहने की जरुरत है। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन सचिव एम प्रभाकर राव ने दिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से एस पी बिश्वास, विजय कुमार, पूरन थापा सहित, ए के चटर्जी, एम डी पाल, एस के घोष, एस एल प्रामाणिक, ए के डे, डी के मोहंथी आदी प्रमुख थे।

Related Articles

Back to top button