रेनो11 सीरीज़ के साथ ओप्पो ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नए आयाम में पहुँचाया
जमशेदपुर: ओप्पो इंडिया ने अपनी रेनो सीरीज़ का लेटेस्ट संस्करण, रेनो11 प्रो 5जी और रेनो11 5जी लॉन्च किया है। इन दोनों डिवाइस में ओप्पो की प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी, जैसे विस्तृत व सूक्ष्म फ़ोटोग्राफ़्स के लिए हाइपरटोन इमेज इंजन, बैटरी को चार साल से ज़्यादा समय तक चलने की क्षमता देने के लिए बीएचई (बैटरी हेल्थ इंजन), सुरक्षित और तेज चार्जिंग के लिए सुपरवूक, तथा बैकग्राउंड में बिना लैग और बिना अटके लगभग 30 ऐप्स एक साथ चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया ट्रिनिटी इंजन है।
रेनो11 प्रो 5जी का मूल्य 39,999 रुपये है, और यह 18 जनवरी 2024 से बिकना शुरू होगा, जबकि रेनो11 5जी दो स्टोरेज वैरिएंट्स में 25 जनवरी 2024 से 29,999 रुपये (128जीबी) और 31,999 रुपये (256जीबी) में उपलब्ध होगा। ये सभी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो ई-स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर मिलेंगे।
ओप्पो इंडिया के डायरेक्टर, प्रोडक्ट कम्युनिकेशंस, सेवियो डिसूजा ने कहा, ‘रेनो11 सीरीज हाइपरटोन इमेज इंजन, बीएचई, सुपरवूक और कलरओएस जैसी प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजीज़ में ओप्पो की विशेषज्ञता का प्रमाण है। हम अपने ग्राहकों द्वारा इन नए स्मार्टफ़ोंस का अनुभव लेने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।’