रूपाई डांगा चौक का नामकरण वीर शहीद पोटो हो के नाम पर किया गया
जमशेदपुर। दिनांक 18 नवंबर को आदि लड़का पोटो हो याद किया गया. सबसे पहले उनके फोटो पर माल्यार्पण किया गया. उनके संघर्षों को याद किया गया. उन्हें हूल जोहार किया.
ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ पश्चिम सिंहभूम के अलावे पूरे कोल्हान में ऐतिहासिक छापेमारी युद्ध का अगुआ और सेरेंगसिया घाटी युद्ध के नायक वीर शहीद पोटो हो के याद में जमशेदपुर स्थित रूपाई डांगा में स्थित चौक का नामकरण वीर शहीद पोटो हो चौक किया गया.
ज्ञात हो कि रूपाईडांगा चौक नेशनल हाइवे स्थित अबोध डेंटल कॉलेज के समिप स्थित है.
महासभा के सुनील हेम्ब्रम ने बताया कि आज ही दिन 18 नवंबर को पश्चिम सिंहभूम के सेरेंगसिया घाटी में 18 नवंबर 1837 को टोंटो प्रखंड की सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी फौज के साथ हुए भीषण छापामार युद्ध का नेतृत्व पोटो हो ने किया था। इस युद्ध में ब्रिटिश फौज की करारी हार हुई थी। 26 हो लड़ाके शहीद हुए थे। जबकि ब्रिटिश सेना के एक सूबेदार, एक हवलदार और 13 सिपाही घायल हुए थे।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से लुतु हो, गोमेया सुंडी, उपेंद्र बानरा, सिरदार बिरूआ, निताई कर्मकार, लक्ष्मी पुर्ति , सुनील हेंम्ब्रम , राजेश कलुंडिया, रविन्द्र गिलवा, दिनेश कुदादा, राजेश रजवार आदि लोग उपस्थित थे.