FeaturedJamshedpurJharkhandNational
” रूनाली चक्रवर्ती काव्य कलश शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मनित
“
रायपुर की कवयित्री श्रीमती रूनाली चक्रवर्ती को वर्ष 2024 के काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान से खरसिया ( रायगढ़ ) में सम्मनित किया गया ।यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए दिया जाता है ।रूनाली जी पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दें रहीं हैं । शिक्षा के अलावा कई सांस्कृतिक और साहित्यिक मंचों से ये जुड़ी हुई है, एवं कई बार सम्मानित की जा चुकी हैं ।
रूनाली जी बतौर कवयित्री और शिक्षिका जो कुछ भी उपलब्धियां अबतक हासिल की हैं, उसमें उनके पति चक्रवर्ती पब्लिक स्कूल ,प्रोफेसर कॉलोनी – रायपुर के डायरेक्टर श्री देवब्रत चक्रवर्ती जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।