FeaturedJamshedpurJharkhand

रूंगटा स्टील टीएमटी के लिए रिश्ते महत्वपूर्ण

जमशेदपुर। भारत के तेजी से विकसित होते इंटीग्रेटेड स्टील निर्माताओं में से एक रूंगटा स्टील (रूंगटा माइन्स लिमिटेड/ आरएमएल के) ने अपने तीसरे विज्ञापन का अनावरण किया है जो ब्राण्ड और कंपनी के दीर्घकालिक संबंधों के मुख्य पहलु पर जोर देता है। जाने-माने एक्टर्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्माए गए इस विज्ञापन में रणबीर आलिया के साथ उनके असाधारण रिश्ते की बात करते दिखाई देते हैं। लेकिन उनकी यह बातचीत रूंगटा स्टील टीएमटी बार की ओर रूख कर जाती है, जहां रणबीर बताते हैं कि रूंगटा स्टील टीएमटी बार टिकाउ, मजबूत और शाॅक-एब्जाॅर्बेन्ट है और हमेशा आपका साथ निभाता है। टीवी विज्ञापन टैगलाईन ‘एकदम सोलिड’ के साथ समाप्त होता है, जो रूंगटा स्टील टीएमटी बार्स की मौजूदगी को दर्शाता है। इस मौके पर अरविंद कुमार, सीनियर जीएम एवं हैड, सेल्स एण्ड मार्केटिंग (टीएमटी) ने कहा कि हमारे टीवी विज्ञापन के तीसरे भाग की अवधारणा रूंगटा स्टील टीएमटी बार और इसकी सेवाओं की मुख्य भूमिका पर रोशनी डालती है, जिसके चलते हमारे उपभोक्ता आत्मविष्वास के साथ ढेरों ऐप्लीकेशन्स वाले हमारे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। यह विज्ञापन हमारे सभी हितधारकों के साथ हमारे रिश्तों को दर्शाता है, जो हमारी सभी गतिविधियों का आधार है।

Related Articles

Back to top button