FeaturedJamshedpurJharkhand

रुहुल जमील अहमद ने केन्द्र सरकार द्वारा मंहगाई पर लगाम लगाने हेतु प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से आग्रह किया।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पुर्व जिला अध्यक्ष पुर्वी सिंहभूम एवं लोकसभा पश्चिम सिंहभूम व बंगाल विधानसभा के प्रभारी रहे रुहुल जमील अहमद ने केन्द्र सरकार द्वारा मंहगाई पर लगाम लगाने हेतु प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि यदि प्रधानमंत्री जी से देश की कमान संभाली नहीं जाती है तो अन्य के हाथों सौंप क्यों नहीं देते ! आज मंहगाई, अत्याचार बेकाबू हो गई है सरकार पूरी तरह असफल हो गई है 2014 के चुनाव के बाद से आज तक सरकार द्वारा जुमलों का ही योजनाएं बनाई जा रही है गरीबों की बातें छोड़, पुरे देश वासियों की वजह मंहगाई बन आई है आज गैस सिलेंडर की कीमत ₹ 924/ पैट्रोल 100/के पार डिजल 90 के पार और तेल की कीमतों के बढ़ोतरी के ही कारण मंहगाई बेकाबू हो गई है किया केन्द्र सरकार सिर्फ उधोगपति की ही सहायता करने वास्ते है याद रहे देश की जनता इस दिन को कभी नहीं भूल सकतीं हैं हर दस दिनों में ₹ 25 / का बढ़ना कोई इतिफाक नहीं है पुरे दुनिया में हमारे देश में ही सबसे ज्यादा तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है यह सरकार के लिए और देश वासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग झारखण्ड के रुहुल जमील अहमद इस मुद्दे पर सड़कों पर आएंगी तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा और इसके जिम्मेदार केन्द्र सरकार खुद होगी

Related Articles

Back to top button