ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

रि.पु.बल 60 बटालियन चक्रधरपुर द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन

तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा: शनिवार को 60 बटालियन के कमाण्डेन्ट आनन्द कुमार जेराई के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस बटालियन के कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्रामिण क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को लाभ पहुँचाने एवं उनके जीवन स्तर को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से गितलिपि, नुगडी, पश्चिमी सिंहभूम (झारखण्ड) में मेडिकल कैम्प लगाया गया। जहां कुल 182 ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे एवं बूढों का हेल्थ चेकअप किया गया और इसके साथ ही बच्चों के बीच खेल सामग्री एवं जरूरतमंदों के बीच सोलर लाईट, तारपोलीन इत्यादि का वितरण किया गया। इसी क्रम में आज 60 बटालियन द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के अन्य स्थानों – हेसाडीह, गोईलकेरा, अराहासा, पश्चिम सिंहभूम में भी मेडिकल कैम्प लगाकर स्थानीय नागरीकों का हेल्थ चेक-अप करके दवाई दिया गया एवं सोलर लाईट इत्यादि का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में आनन्द कुमार जेराई कमाण्डेंट विजोतो टिनी, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार पाण्डे, सहा०कमा० जी०एस० ठाकुर, सहा०कमा० गिरीश कुमार, सहा० कमा०, हंस फाउंडेशन की ओर से चिकित्सक मेडिकल स्टॉफ एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामिण शामिल एवं लाभान्वित हुए। जहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वयं को कौशल, उन्नति एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button