FeaturedJamshedpurJharkhand

रिफ्यूजी कालोनी में 9 लाख 67 हज़ार लगत से सडकों पर बने पेवर्स का हुआ शिलान्यास

जमशेदपुर । पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से गोलमुरी स्थित रिफ्युजी काॅलोनी में 9 लाख 67 हजार रु. से क्रियान्वित होने वाली विभिन्न सड़कों पर पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन का आज शिलान्यास किया। विगत दिनों काॅलोनी के लोगों ने विधायक श्री राय से मिलकर आग्रह किया था कि रिफ्युजी काॅलोनी में विभिन्न सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है। इसका शीघ्र मरम्मती करवाना अति आवश्यक है। श्री राय ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने इसके क्रियान्वयन अपने निधि से करने की अनुशंसा भेजी थी। श्री राय ने कहा कि वे प्रयासरत हैं कि काॅलोनी में सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाए।

मौके पर भाजमो गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष कैलाश झा, आसीम पाठक, सुशील खड़का, अनिकेत सावरकर, सतनाम सिंह, मनमीत लुथरा, अमित खरबंदा, अनिल पावा, जगमीत सिंह आदि मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button