FeaturedJamshedpur

रिकॉर्ड सेवा देने वाले जसपाल कल होंगे सम्मानित


जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में रिकार्ड टाइम सेवा देने वाले प्रधान जसपाल सिंह लील कल बैसाखी पर्व के मौके पर संगत की ओर से सम्मानित किए जाएंगे।
कमेटी के महासचिव सुखविंदर सिंह ने बताया कि नई कमेटी बनी है परंतु नई कमेटी अपना कार्यकाल 1 मई से शुरू करेगी। प्रधान 30 अप्रैल को अपना पदभार नए प्रधान को सौंप देंगे।
पिछले 5 सालों से गुरु घर की सेवा देनेवालों को भी संगत की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री अखंड का पाठ भोग 10:30 बजे डाला जाएगा और उसके उपरांत गुरदीप सिंह जुगसलाईवाले और हरचरण सिंह गोल पहाड़ी वाले संगत को कीर्तन एवं शब्द विचार से निहाल करेंगे।
इसके उपरांत प्रितपाल सिंह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह बागुन नगर, अजीत सिंह, अवतार सिंह सोखी, मनिंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, सुखराज सिंह कैरों, हरजीत सिंह बिट्टू, राजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह बुग्गे, सुखविंदर सिंह, खुशविंदर सिंह को सिरोपा भेंट किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button