FeaturedJamshedpur
राष्ट्रीय शहरी स्वस्थ मिशन के दुवारा धतकीडीह हरिजन बस्ती के ठक्कर बाबा क्लब में एक दिवसीय निशुल्क स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजित किया गया
जमशेदपर। जाँच शिविर, पब्लिक हेल्त मैनेजर सरिता कुमारी, डॉ राजी ,लैब टेक्नीशियन नागेश्वर मुरमू, एन एम सकुन्तला सिंह,लक्ष्मी सरमा,सहाया चाँदनी कुमारी,पूनम कुमारी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिस में लगभग 168 लोगों का निशुल्क इलाज किया गया और मुफ्त दवाई दिया गया।
पब्लिक हेल्त मैनेजर
सरिता कुमारी
87097 70692