FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राष्ट्रीय लोक अदालत में 11609 मामलों का हुआ निष्पादन। एक करोड़ पंचानबे लाख पचपन हज़ार चौहत्तर रूपए ( 1, 95,55,074/–) की राशि का हुआ समायोजन

चाईबासा।जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान गठित कुल 8 बैंचों में मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 11609 मामलों का हुआ निष्पादन करते हुए
एक करोड़ पंचानबे लाख पचपन हज़ार चौहत्तर रूपए
(1, 95,55,074/–)
की राशि का समायोजन किया गया।प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ मध्यम है जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं, लोक अदालत के माध्यम से मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सकता है, उन्होंने आगे बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों योगेश्वर मणि, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, ओम प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, एस बी ओझा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, विनोद कुमार,मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी,
राजीव कुमार सिंह, सचिव, डीएलएसए, अमिकर परवार रेलवे दंडाधिकारी, ऋषि कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, राजीव कुमार सदस्य, उपभोक्ता कमीशन के द्वारा मामलों का निष्पादन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में पैनल अधिवक्ता जी रविशंकर, बालाजी बारिक, अमिताभ सरकार, अजीत विश्वकर्मा,पवन शर्मा, एलएडीसी चीफ सुरेन्द्र प्रसाद, रत्नेश कुमार डेप्युटी चीफ एलएडीसी,विकास दोदराजका, सदस्य डीएलएसए भी बेंच में शामिल थे।उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।

Related Articles

Back to top button