राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं शहीद : सुखदेव भगत
शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट: सांसद सुखदेव भगत होंगे मुख्य अतिथि
– पांच सितंबर को होगा मैच का फाइनल सह पुरस्कार वितरण समारोह
रांची, संवाददाता। शहीद हमें हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल के माध्यम से शहीदों को याद करना और उनका सम्मान करना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। उक्त बातें रविवार को लोहरदगा में अपने आवास पर सांसद सुखदव भगत ने शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के प्रतिनिधिमंडल से मुकाकात के दौरान कही। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने सांसद को बुके देकर सम्मानित करते हुए मांडर के बुढ़ाखुखरा में पांच सितंबर को आयोजित शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूनार्मेंट के फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के आग्रह किया। सुखदेव भगत ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे आजोयन में शामिल होना सौभाग्य की बात है। साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के प्रतिनिधियों को बधाई दी।
सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि शहीद एतवा उरांव चौकीदार के रूप में कार्यरत थे। 26 जून 1996 को अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने कोयल नदी में डूब रहे आठ लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी। उनके इस अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें मरणोपरांत 1998 में तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था। शहीद एतवा उरांव झारखंड की शान और नागरिक सेवा की मिसाल हैं। बुढ़ाखुखरा के लोग आज भी इन्हें याद कर अपने को गौरवन्वित मजसूस करते हैं। उन्हीं की याद में शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 24 वर्षों से निरंतर हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल में न्यास के खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो. रशीद अंसारी, विनोद खलखो, इरफान अंसारी, अब्दुला आलम शाहिद अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।
पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक से
-टूर्नामेंट का फाइनल पांच सितंबर को, 32 टीमें होंगी शामिल
रांची। शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का उद्घाटन 01 सितंबर, 2024 को दिन के 10 बजे होगा। मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल होंगी। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो व मो. साकीब ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2024 है। टूर्नामेंट के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 5500/- रुपए है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म बुढ़ाखुखरा स्थित प्रज्ञा केंद्र, फ्रांसिस जेवियर खलखो (मोबाइल- 9661904995) और तारिक वासिंग सेंटर (मो. तारिक मो.-62017 90054) से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। टूर्नामेंट के विजेता को 75 हजार नगद व ट्रॉफी, उपविजेता को 45 हजार नगद व ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय और चतुर्थ स्थान पानेवाले को 11-11 हजार नगद देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैच ऑफ द सिरीज होने वाले खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा।