राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
जमशेदपुर। आज दिनांक २ अक्टूबर २०२३ को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर और जमशेदपुर नागरिक परिषद द्वारा गांधी घाट पार्क साकची पर सुबह ११: ०० बजे गांधी घाट पार्क साकची पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के स्वास्थ्य और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद थे। मुख्य अतिथि और केन्द्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर प्रकाश डाले । केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समिति इस गांधी घाट पार्क साकची पर सभी महापुरुषों और शहीदों की जयंती मनाकर राष्ट्र समाज और नवयुवकों को उनके आदर्शों और सिद्धान्तों पर चलने की प्रेरणा देती है। केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना लागू होने से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली सहायता राशि बन्द बन्द हो गई आज भी अधिकांश वरिष्ठ नागरिकों वृद्ध विधवा विकलांग के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और वे किडनी डाईलायसिस और हर्ट आपरेशन के लिए भटकते रहते हैं जिस पर मंत्री महोदय ने कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है वे वरिष्ठ नागरिक समिति के पास या मेरे कार्यालय में सम्पर्क करें उनका हर्ट आपरेशन और किडनी डाईलायसिस कराया जाएगा। पुनः केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गांधी घाट पार्क और मानगो पूल के बीच का भूखंड है उसे समिति को उपलब्ध कराया जाय जहां पर शहीद स्थल बनाया जायेगा जिससे जमशेदपुर और झारखंड की एक अलग पहचान बनेगा मंत्री महोदय ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि टाटा स्टील और जिला प्रशासन से बात करके वरिष्ठ नागरिकों और पूर्व सैनिक सेवा परिषद की सोच को जरूर साकार करूंगा स्वागत भाषण शिव पुजन धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव मंच संचालन अमित कुमार ने किया जयंती समारोह में मुन्ना चौबे श्री निवास तिवारी राम उदय सिंह अंजनी कुमार सिंह प्यारे लाल साहू दिनेश कानू कैलाश प्रसाद महेश प्रसाद यमुना तिवारी जे एन अग्रवाल बिशम्भर साहु जे के राजू रिचर्ड पसायन इत्यादि मौजूद थे।