FeaturedJamshedpurJharkhand
रामनवमी में जिले में दो दिन घोषित किया गया ड्राई-डे, सभी थोक एवं खुदरा शराब दुकानें 10 एवं 11 अप्रैल को पूर्णत: बंद रहेंगी
जमशेदपुर। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन द्नारा रामनवमी पर्व के मद्देनजर पूर्व में दिनांक 11.04.2022 को शराब दुकानों की घोषित बंदी में आंशिक संशोधन करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी द्वारा दो दिनों के ड्राई डे घोषणा का आदेश जारी किया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में विधि व्यवस्था के संधारण के निमित्त रामनवमी पर्व-2022 एवं जुलूस निकालने की तिथि क्रमश: 10.04.22 एवं 11.04.2022 को जिला स्थित सभी उत्पाद अनुज्ञप्तियों को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस(Dry Day) घोषित किया गया है । ऐसे में उक्त दोनों दिवस को जिला स्थित सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्तियां(थोक/खुदरा) पूर्णत: बंद रहेंगी।