Uncategorized

रामनवमी में अब तक विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति सरकार द्वारा नहीं दिए जाने के विरोध में अभय सिंह के नेतृत्व में धरना कल

जमशेदपुर। सरकार के दमन नीति एवं हिंदू विरोधी मानसिकता के विरोध में काशीडीह पूजा स्थल रामनवमी मैदान में अभी तक सरकार द्वारा हिंदुओं के सबसे बड़े महान पर्व नवरात्र के नवबर्ष प्रतिपदा एवं रामनवमी अखाड़ा शोभा यात्रा की विधिवत अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में अभय सिंह के नेतृत्व में पूजा स्थल काशीडीह में धरना पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दिन मंगलवार दिनांक 29 मार्च को धरना में बैठेंगे। धरना में बैठकर अभय सिंह सरकार से सप्रेम आग्रह करेंगे कि आप विधिवत रामनवमी अखाड़ा शोभायात्रा को परमिशन दे।

जनता के बीच में आज भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।नवरात्र पूजन सामने है लेकिन सरकार के द्वारा कोई भी अनुमति अभी तक प्रदान नहीं की गई है, जिससे संपूर्ण हिंदू समाज में संशय का वातावरण बन चुका है
नववर्ष यात्रा की तैयारियों में भी सारे हिंदू संगठनों के द्वारा तैयारियां चालू है पर कोई परमिशन नहीं होने के कारण उन लोगों के अंदर भी क्षोभ व्याप्त प्राप्त है।

दूसरी तरफ अखाड़ा समिति के लोगों ने पूरी तैयारियां प्रारंभ कर दी है लोग डंका, बाजा ढोल नगाड़ा, शोभा यात्रा से संबंधित है कलाकारों को बुक कर दिया है सरकार की परमिशन अभी तक नहीं तो लोगों में रोष के साथ-साथ गुस्सा भी स्वभाविक है और इसी नीति के विरोध में कल काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह मैदान रामनवमी मैदान में धरना दिया जाएगा, जिसमें लोग बैठकर सरकार के विरुद्ध प्रथम चरण आंदोलन आगाज होगा।

Related Articles

Back to top button