FeaturedJamshedpurJharkhand

रामनवमी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उपविकास आयुक्त एसडीओ ने संवेदनशील क्षेत्रो का किया निरीक्षण


जमशेदपुर। शहर में जहा हर तरफ रामनवमी की धूम है वहीं जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल उप विकास आयुक्त मनीष कुमार एसडीओ पारुल सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया। मानगो पारडीह से लेकर आजादनगर तक, डिमना रोड के मुंशी मोहल्ला एवं टेल्को खड़ंगाझाड़ मुस्लिम बस्ती मैं लोगों से सीधा संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वही वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर रामनवमी उत्सव मनाया जाता है, जहां हजारों की संख्या में लोग विसर्जन जुलूस में शामिल होते हैं। ऐसे में हम सभी संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण कर सभी समुदाय के लोगों से आपसी एकता एवं शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं जहा शांति समिति का हम लोगों को पूरा सहयोग मिल रहा है, वही हम अखाड़ा समिति के लोगों से भी रामनवमी पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाने एवं दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button