Uncategorized

स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन भाजपा नेता विकास सिंह ने राज्य सरकार को दिखलाया आईना

जमशेदपुर। विकास सिंह ने वृद्धा और विकलांगों के साथ मानगो के अंचलाधिकारी के कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन । विकास सिंह ने बताया कि विगत चार महीनों से वृद्धा और विकलांगों के बैंक के खाते में पेंशन की राशि सरकार के द्वारा नहीं भेजी जा रही है । विकास सिंह के अनुसार यह वह तबका है जो समाज में सबसे अधिक आर्थिक रूप से कमजोर है दाने-दाने के मोहताज लोग प्रतिदिन बैंक के नीचे सुबह से लेकर शाम तक अपने खाता में आईला सी देखने के लिए टकटकी लगाकर खड़े रहते हैं कि पेंशन की राशि नहीं आने पर निराश होकर शाम को वापस लौट आते हैं चार महीने से निराशा ही हाथ लगी है बुजुर्गों और दिव्यांगों ने बताया इस कड़ाके की ठंड, और कोविड-19 के महामारी साथ में कमर तोड़ महंगाई में पेंशन की राशि संजीवनी का काम करती है चार महीने से खाते में राशि नहीं आने से लोगों के सामने भुखमरी छा गई है। प्रत्येक दिन कार्यालय और बैंक का चक्कर लगाने के बाद अधिकारी बताते हैं कि आवंटन नहीं आया है सरकार जब आवंटन भेजेगी तो राशि खाते में चले जाएगी । विकास सिंह ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है की लाख मुसीबत आने पर भी अपने पद से लोगों को दिग्भ्रमित नहीं होना चाहिए अपने पथ पर ही चलते रहना चाहिए और यह सरकार अपने पद से दिग्भ्रमित हो गई है इसलिए विवेकानंद जी की कहीं बातों पर सरकार को चलना चाहिए इसीलिए स्वामी जी की जयंती के दिन उनके तस्वीर के साथ सरकार के प्रतिनिधि को आईना दिखाने का काम किया गया । सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है एक और मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रहे हैं और बैनर लगाकर गरीबों की सरकार होने का हवाला देते हैं वहीं दूसरी और गरीब किस हाल में है आप सीधे देख सकते हैं विकास सिंह ने कहा वृद्धा और विकलांग पेंशन लेने वाले समाज के ग्रुप से हारे हुए लोग हैं जिसके पास रोजमर्रा के जीवन यापन करने के लिए कोई भी संसाधन नहीं है अगर इन्हें पेंशन की राशि सही समय में नहीं मिलेगी तो मजबूरन इन्हें भूखे सोना होगा । दल बल के साथ अंचलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे विकास सिंह ने अंचलाधिकारी के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें गरीब गुरवे लोगों की पेंशन की राशि अभिलंब बैंक के खाते में भेजने की बात कही गई हैं । विकास सिंह ने कहा कि एक माह के अंदर अगर बुजुर्गों व दिव्यांगों के खाते में पेंशन की राशि नहीं आएगी तो मानगो मुख्य सड़क में अंचलाधिकारी की वाहन के सामने लाभुक बैठ कर प्रदर्शन करेंगे । डिमना मुख्य सड़क से अंचलाधिकारी के कार्यालय तक कोविड-19 के मापदंड के अनुसार 2 गज दूरी बनाकर माक्स पहनकर कतारवद हो कर महिलाएं और दिव्यांग विकास सिंह के नेतृत्व में पैदल अंचलाधिकारी से मिलकर में जाकर विरोध प्रकट किया। बुजुर्ग महिलाएं और विकलांगो के चेहरे में खाते में पैसा नहीं आने का दर्द साफ झलक रहा था । अंचलाधिकारी ने बताया कि लाभुकों की मांगों से उपायुक्त महोदय को अवगत कराया जाएगा । प्रयास रहेगा कि जल्द लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि आ जाए। आज अंचलाधिकारी के कार्यालय में मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश साहू प्रोफेसर यू पी सिंह डॉक्टर अनिल सिंह छोटेलाल सिंह, सोमेश्वर मुर्मु, अजय लोहार ,जीतू गुप्ता, दुर्गा दत्ता, दीपक सुंडी, पंकज गुप्ता,पंकज सुमन शर्मा ,प्यारेलाल शाह, राम सिंह कुशवाहा, शिव साव, सुशीला शर्मा, रितु शर्मा, राजेश कुमार, मोबिन अंसारी, शीला देवी, मीणा साह, मालती देवी, गीता गोराई ,सविता गोराई ,महावीर साहू ,प्रतिमा देवी, सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, तारा देवी, मंगला देवी ,किरण देवी, उर्मिला देवी, स्नेह लता दत्ता, राजकुमारी देवी, सीता देवी ,बांगो लाकड़ा ,अमरजीत सिंह ,सावित्री शर्मा, महावीर साहू, मुक्ता देवी, ज्योत्सना गोराई, आकाश देवी, राधा देवी, सहित सैकड़ों महिलाएं और दिव्यांग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button