रामगढ़ में झारखंड एटीएस और अमन साहू के गुर्गे के बीच मुठभेड़डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ जिला बल के दरोगा सोनू कुमार को लगी गोली
झारखण्ड के रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र में हुए झारखंड एटीएस और अमन साहू के गुर्गे के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस महकमा रेस हो गया है.पूरे मामले की मोनेटरिंग पुलिस मुख्यालय से किया जा रहा है.और संगठित गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है.रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के पालु रोड के डाडीडीह के जंगल में हुई मुठभेड के दौरान झारखंड एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ जिला बल के दरोगा सोनू कुमार को गोली लगने के बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलते मेडिका अस्पताल पहुँचे झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह , एडीजी संजय आनंद लाटकर , आईजी अभियान एवी होमकर समेत तमाम झारखंड पुलिस के आला अधिकारी मेडिका अस्पताल में मौजूद झारखंड पुलिस के आईजी अभियान , एवी होमकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संगठित गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस और पतरातू थाना की पुलिस घेराबंदी में जुटी थी इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस और एटीएस की टीम पर फायरिंग कर दी , अभियान को लीड कर रहे एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को पेट में जबकि रामगढ़ जिला बल के एसआई को पैर में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है
उन्होंने बताया कि झारखंड उग्रवादियों और संगठित गिरोह के लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के दौरान थोड़ी हताहत हो रही है.लेकिन राज्य में सक्रिय गिरोह के खात्मे तक यह अभियान जारी रहेगा.उन्होंने बताया कि जंगल की घेराबंदी कर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.