रामगढ़: रामगढ़ के पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी दी कि रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निदेशक अनुसार पतरातु थाना प्रभारी अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि न्यू मार्केट स्थित मॉडर्न ड्रेसज नामक दुकान में स्मैग/हिरोइन बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पीयूष पांडे के निर्देश पर वीरेंद्र चौधरी पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मॉडर्न ड्रेसेज नामक दुकान में छापामारी किया गया । दुकान के संचालक विक्की कुमार श्रीवास्तव के पास से 9 ग्राम स्मैग/हिरोईन तथा उसे तौलने की मशीन इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया गया । अग्रतर करवाई में विक्की कुमार श्रीवास्तव ने बताये कि यह स्मैक/हिरोईन फोड़ा गेट निवासी सुजीत राम के पास से खरीदा है तत्पश्चात छापामारी दल के द्वारा सुजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया। जिनके जिनके द्वारा उन्हें स्मैक/हिरोईन बेचने की बात बतायी गई है।