रामगढ़िया सभा जर्नल महाराजा जस्सा सिंह स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किया
जमशेदपुर । देश के कौम के महान जर्नल महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 मी शताब्दी पर उनकी स्मृति में रामगढ़िया सभा के अध्यक्ष केपीएस बंसल की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75 लोगों ने रक्तदान किया इस विशेष मौके पर रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी जसवीर सिंह संधू देवेंद्र सिंह सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह VBDA की टीम अमरदीप सिंह सेमी अमरजीत सिंह को बुके एवं फूल माला देखकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन सतविंदर सिंह बब्बू धन्यवाद ज्ञापन गोपाल सिंह ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मनजीत सिंह संधु ,जगजीत सिंह ऋषि,सतविंदर सिंह पप्पू नरेंद्र जीत सिंह ओशान हरदीप सिंह, संतोख सिंह संधु अमरीक सिंह गुरशरण सिंह मनजीत सिंह माल्टो सतनाम सिंह बलवंत सिंह बंसल बलबीर सिंह बबलू दलबीर सिंह गोल्डी एवं कई अन्य लोग शामिल थे ज्ञातव्य है कि रामगढ़िया सभा द्वारा बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहब में महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी की स्मृति में 3 मई को श्री अखंड पाठ रखा गया था जिसका समापन 5 मई को हुआ जिसमें बिस्टुपुर गुरुद्वारा के अध्यक्ष प्रकाश सिंह एवं महासचिव त्रिलोक सिंह का भी सहयोग रहा इसके अलावा खालसा फतेह मार्च में शामिल लोगों के लिए भव्य पंडाल लगाकर खीर एवं अन्य सामग्री की सेवा की गई