रानी अम्मा का सालाना उर्स मुबारक चादर पोशी के साथ संपन्न, जायरीनों ने हाजिरी दे मांगी दुआ
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित हजरत चुनाशाह बाबा के दरगाह में हजरत जोहरा बीबी (र.अ.) उर्फ रानी अम्मा का सालाना उर्स शरीफ अकीदत के मनाया गया। उर्स सुबह 8.00 बजे कुरानख्वानी के साथ शुरू हुआ और अहले सुबह 3.40 बजे चादर पोशी के साथ संपन्न हुआ।
इससे पूर्व कुरानख्वानी में मदरसा फैजुल उलूम धातकीडीह के हाफिज कुरान बच्चें, दरगाह कमिटी के गद्दी नशीन ताज अहमद, दरगाह कमेटी के महासचिव हाजी एस.एम. कुतबुद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी, बिष्टुपुर मस्जिद के इमाम मो इजहार अहमद, हाफिज इकराम, मौलाना हाफिज उद्दीन, मौलाना कलीम केसर, अजीबुल अंसारी, साजिद, शेख सलाउद्दीन, शारूख, मो. सिराज, मो. नाज, मौजावर साहेब, फारूक के अलावा शहर के अकीदतमंद लोग शामिल हुए।
बाद नामज-ईशा रात 9.30 बजे से नात ख्वानी और तकरीर का आयोजन हुआ। रात 12.20 बजे से कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय कव्वाल तनवीर अशवी, फिरोज फिदोशी, अली हसन चिस्ती, इरफान इरफानी, मंसूर आलम साबरी ने सूफी कलाम पेश किया। अहले सुबह 3.40 बजे चुनाशाह बाबा दरगाह के गद्दीनशीन ताज अहमद के देखरेख में चादर पोशी किया जाएगा। उर्स मुबारक पर दिनभर जायरीनों ने दरगाह पर हाजिरी दी और दुआ मांगी।