रानीकुदर महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा रामनवमी उत्सव तैयारी प्रारंभ
जमशेदपुर। श्री श्री महावीर मंदिर कदमा, न्यू रानी कुदर कमिटी की एक बैठक अखाड़ा के लाइसेंसी अरविंद सिंह उर्फ बिल्लु की अध्यक्षता में महावीर मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी रामनवमी की तैयारी को लेकर वस्तृत विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी का उत्सव धूमधाम से एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इसबार चार दिन का रामनवमी उत्सव मानाया जाएगा। इसके लिए खड़गपुर से डंका माँगाया जा रहा है। नवमी के दिन महाप्रसाद का आयोजन होगा तथा दसवीं के दिन झांकी के साथ विराट जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष रॉकी सिंह, सचिव धीरज सिंह, कोषाध्यक्ष सनी सिंह, विक्रम, किट्टू सिंह बिट्टू सिंह, मोहित, राहुल, साहिल, आशीष, गुड्डू, संतोष जी, विकी, सुनील दीक्षित, मन्नू, प्रवीण ठाकुर, विकास आदि अखाड़ा के सदस्यगण उपस्थित थे।