ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

राधे कृष्णा ड्रेसेज ने टांगराईन स्कूल को उपहार में दिया फैंसी वस्त्र

जमशेदपुर।
शिवम शिल्प कला एवं राधे कृष्णा ड्रेसेज ,सोनारी के संयुक्त तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन , पोटका में विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपयोग के लिए फैंसी वस्त्र उपहार में दिया एवं बच्चों के बीच शीतल पेय व खाद्य सामग्री का वितरण किया । शिवम शिल्प कला की अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ विद्यार्थी को अच्छे और स्वच्छ वस्त्र के साथ साथ हाइजेनिक खाना अति आवश्यक होता है। राधे कृष्णा ड्रेसेज की तरफ से हिना फिचाडिया ने कहा कि अच्छे वस्त्र पहनना हर बच्चे का अधिकार है।देवेंद्र फिचाड़िया ने भी बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी इस समारोह में उपस्थित थे और उन्होंने शिवम शिल्प कला और और राधे कृष्णा ड्रेसेज ,सोनारी को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button