FeaturedJamshedpurJharkhand

RJ फाउंडेशन एवं वरुण बेवरेज की ओर से निशुल्क जल वितरण

जमशेदपुर। पुर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत बेडाडीपा घाघीडीह हरहरगुटटु,रानीडीह मातलाडीह, विभिन्न जगह जल संकट को देखते हुए RJ फाऊंडेशन एवं वरुण बेवरेज जी को जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया था कि क्षेत्र में पानी का संकट विकट स्थिति उत्पन्न हो चुकी है आपके माध्यम से अगर इस क्षेत्र में कुछ पेयजल की व्यवस्था किया जाए तो यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी RJ फाऊंडेशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15000 लीटर का टैंकर क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो लगातार क्षेत्र में लोगों को पानी देने का काम करेंगे क्षेत्र में खुशी का लहर है इसके अलावा इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा लगातार क्षेत्र में निजी टैंकर से क्षेत्र लोगों को पानी ही वितरण किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे मानिक मलिक, मनोज पात्रों ,प्रभा हादसा, सोनिया भूमिज, संजय सिंह मिलन मजूमदार ,गौरव घोष, राकेश दास,संगीता पात्रों आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button