राज्यस्तरीय एथलेटिक्स के लिए जिला के 36 सदस्यीय दल देवघर के लिए रवाना हुए
इस प्रतियोगिता में राज्य के 1800 खिलाड़ी भाग लेंगे,राष्ट्रीय पदक विजेता राहुल बोबोंगा जिला का ध्वजवाहक होंगे
चाईबासा। 17 वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 20 से 22 मार्च तक देवघर के कुमैठा में आयोजित हो रही है,इस प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिला से 33 बालक एवं बालिका विभन्न आयु वर्ग में 3 कोच एवं मैनेजर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । इनका चयन पिछले दिनों दिसंबर में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर हुई है।इन खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है –
अंडर 20 बालक : बिक्रम चंपिया,सोनू सामड, बैगो जेराइ,चक्रधर चकी, अंडर 20 बालिका : प्रियंका नायक,त्रिपुरा प्रधान,सोनिया हेसा,जानो तिऊ,सुनीता तिरिया, अंडर 18 बालक : कृष्णा बोदरा, सन्नी कोड़ा,अनीश सुरीन,विशाल मुर्मू, अमित मुखी, श्रीशांत बोबौंगा ,अंडर 18 बालिका: अंजली दास,सीमा सामड,हेमवती गहराई,वर्षा नायक , अंडर 16 बालक: राहुल बोबोंगा,परमेश्वर प्रधान, गोमिया पूर्ति,सुरेंद्र माझी,सुदेश सवैया अंडर 16 बालिका : लक्ष्मी सामड,ललिता नायक,यशमिता गोंड, प्रतिका महतो, *अंडर 14 बालक : महेश्वर सुंबरूई,नेल्सन सोय, अंडर 14 बालिका : सुशारी हेंब्रम,कुंती सरदार,पूजा महतो ।
कोच एवं मैनेजर : संजीव बहंदा,शिवा हेंब्रम एवं सीमा बोदरा।
सभी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री श्रीमती जोबा माझी संरक्षक मुकुंद रूंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी ,नीरज संदवार,महासचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान , संयुक्त सचिव कश्मीर, विजय , अर्जुन, सह सचिव ओंकार, राजेश,राजू, लखींद्र,नरेंद्र, समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दिए।