रांची। झारखण्ड विधान सभा की 21वीं वर्षगांठ समारोह में महामहिम राज्यपाल, झारखंड, विधानसभा अध्यक्ष, झारखंड की उपस्थिति में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ ए के लाल तथा एसीएमओ डॉ साहिर पाल मौजूद रहे।