राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने हेतू उप राष्ट्रपति ने दी अनुमति :- कुलपति
सेन्हा भट्टाचार्य
पिपरा;डा0 राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति से मुलकात की और उन्हें औपचारिक रूप से विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित किया। कुलपति डा0 श्रीवास्तव के साथ कुलसचिव डा0 पीपी श्रीवास्तव और निदेशक शिक्षा डा0 एमएन झा भी थे। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह परंपरागत रूप से आठ नवंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। महामहिम उपराष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। महामहिम उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय में जोर क् डा0 रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने स्वयं उनसे मिलकर औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है। इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन मोतिहारी के पिपरा कोठी परिसर में किया जाएगा।