FeaturedJamshedpurJharkhand

राजस्थान कल्याण परिषद ने 200 ग्रामीणों के बीच बांटे नये गर्म कपड़े

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था राजस्थान कल्याण परिषद, (श्री अग्रसेन भवन) साकची द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कड़ाके की सर्दी को देखते हुये पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका विधानसभा क्षेत्र के हरिना मुक्तेश्वर धाम परिसर में ग्राम कुंदरुकोचा, हरिण ओतोझारी, चिरूगोड़ा, बालीचुंवा, जामबनी के 200 जरूरतमंद महिलाओं, बुजुर्गाे एवं बच्चों के बीच नए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। मौके पर संस्था के सदस्य सह मारवाड़ी सम्मेलन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को मूलमंत्र मान कर संस्था यह कार्य कर रही हैं और आगे भी करते रहेंगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेश कांवटिया, दीपक पारीक, बजरंग लाल अग्रवाल, ओम प्रकाश झांझरिया, आशोक अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, ग्राम प्रधान विकास भगत, रघुनाथ सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button