राजधानी बस पैसेंजर के लिए शुरु की लक्जरी नई बस सर्विस
जमशेदपुर: टाटा से पटना रूट पर वर्षो से अपनी सेवा दे रही राजधानी बस सर्विसेज ने अपने पैसेंजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार से टाटा से पटना के लिए एक नई लक्जरी बस का संचालन प्रारंभ किया है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नई बस सेवा का शुभारंभ कर अपनी शुकामनाएं दी। बस के मालिक बी बी सिंह ने बताया कि इस बस में केवल 36 स्लीपर है रात्रि बस सर्विस में बैठ कर जाने की व्यवस्था नहीं हैं पैसेंजर के लिए रात्रि डिनर, मिनिरल वॉटर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई, ब्लैंकट आदि की सुविधा दी जाएगी। टाटा मोटर्स की यह बस का नया मॉडल है जिसके देश भर में राजधानी बस सर्विसेज पहला कस्टमर है। 13.5 मीटर लंबे बस में पैसेंजर के लिए काफी स्पेसियस हैं। बस की आंतरिक साज-सज्जा पैसेंजररो को अपनी और आकर्षित करेगी redbus.in के द्वारा पैसेंजर ऑनलाइन बस की बुकिंग कर सकते हैं।