FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राकेश्वर पांडे कि देख रेख में टाटा स्टील फाउंडेशन इम्प्लांइज यूनियन कि बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

जमशेदपुर। अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे की देख रेख में टाटा स्टील फाउंडेशन इंप्लाइज यूनियन की बैठक जमशेदपुर में संपन्न हुई ।बैठक में अध्यक्ष ने प्रबंधन और यूनियन के साथ मिलकर के टाटा स्टील के उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा और आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में समाज के लिए विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। अध्यक्ष ने टाटा स्टील फाउंडेशन यूनियन के रिक्त 3 पदों पर कमेटी के सभी सदस्यों के सर्वसम्मत से नए महासचिव श्री अजय प्रताप सिंह, कमेटी मेंबर मोहम्मद मुमताज खान तथा जामाडोबा से गिरधारी महतो को Nominate किया ।संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्य और कमेटी मेंबर को अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह अच्छी तरह करने को कहा । उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं की टाटा स्टील जैसे विश्व विख्यात कंपनी के साथ हैं और कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त है टाटा स्टील के कार्य और कमिटमेंट तथा अपने मजदूरों की दी जाने वाली सुविधाएं विश्व विख्यात है। कार्यकारी अध्यक्ष श्री बीके डिंडा ने प्रबंधन और यूनियन के सामूहिक रूप से लिए गए Decisions एवं जिम्मेवारियों का टाटा स्टील culture में क्या महत्व है इसको बताएं। यूनियन के सलाहकार श्री विजय खान ने वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा मजदूर हित में लिए गए नियम कानून को मजदूर के हितैषी में नहीं है इसको बताएं। अध्यक्ष के सलाहकार श्री दद्दन सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों से कहा के अध्यक्ष महोदय बहुत सारे यूनियनों के अध्यक्ष हैं तथा झारखंड इंटक के अध्यक्ष भी हैं साथ ही इंटक के केंद्रीय समिति तथा भारत सरकार द्वारा न्यूनतम वेज समिति के भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं इसलिए हम सबको उनके द्वारा दरसाए मार्गों पर चलने से निश्चित रूप से सफलता हर क्षेत्र में मिलेगी। संयुक्त सचिव श्री वीरेंद्र तिउ ने प्रबंधन और यूनियन के बीच एक अच्छे तालमेल हो इस बातों पर ध्यान देने की जरूरत पर प्रकाश डाला । यूनियन के उपाध्यक्ष श्री शिव चरण टुडु, श्री लखन हसदा ने भी मजदूरों के हो रहीअसुविधाओं को अध्यक्ष को जानकारी दी। यूनियन के उपाध्यक्ष श्री राम कृष्ण ने अध्यक्ष से आग्रह किया की कर्मचारियों के लिए पहले से बना हुआ प्रमोशन policies पर बातचीत प्रबंधन से करके लागू कारये तथा पूजा के लिए आने वाला बोनस को अच्छा दिलाने के लिए प्रबंधन के साथ बात करें। वेस्ट बोकारो यूनिट के सहायक सचिव श्री सुरेंद्र प्रसाद ने अध्यक्ष महोदय एवं उनकी टीम से आग्रह किया कि पहले की तरह माइंस कोयलारी में उनके द्वारा जाने आने से प्रबंधन के साथ संबंधों में मजबूती आएगी और हम लोगों के कार्य आसानी से हो सकते हैं। नवामुंडी , जोड़ा से श्री गोपाल बेहरा जमशेदपुर से वेंकटराव,treasure श्रीमती ललिता वेज ने भाग लिया। अध्यक्ष ने सभी को यह आश्वासन दिया की हम लोग वर्किंग टुगेदर में विश्वास रखते हैं और प्रबंधन के साथ बात करके जो भी गिरिवॉनस होगा उसको दूर किया जाएगा साथ ही हम और हमारी टीम माइंस ,कोईलरी की भी विजिट ,बोनस होने के बाद निश्चित करेंगे ।धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव श्री वीरेन टीयू ने किया।

Related Articles

Back to top button