FeaturedJamshedpurJharkhandNational
राइडिंग कम्युनिटी और जोड़ी राइडर्स ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन कहा
हंसडीहा में विदेशी राइडर्स से सामूहिक बलात्कार के दोषियों को मिले कड़ी सजा
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240305-WA0016-780x470.jpg)
जमशेदपुर। भारत की राइडिंग कम्युनिटी और Jodi Rider’s की तरफ से डीसी ऑफिस जमशेदपुर में तमाम राइडर्स और वेस्ट बंगाल से आए काफी राइडर्स ने डीसी साहब को एक ग्यापन सौंपा, जिसमें ये डिमांड की गाई कि दुमका में जो पहली मार्च को एक विदेशी महिला राइडर के साथ बलात्कार की घाटना घटी है उसके दोशियों को कड़ी सजा दी जाए। डीसी साहब ने भरोसा दिया है कि आगे से इस तरह की कोई घटना नहीं घटेगी, हम इसका पूरा ध्यान रखेंगे और सभी rider लोगों की तरफ से एक मांग की गई कि जो भी दोषी है उनका चेहरा ढका ना जाए। समाज में उन लोगों को उजागर किया जाए कि इस तरह के लोग समाज में रहना लायक नहीं है।
इस में जोड़ी राइडर्स, रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब और पश्चिम बंगाल से आए काफी राइडर लोगों ने भाग लिया।