FeaturedJamshedpurJharkhand
रांची में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक में धर्मेंद्र सोनकर ने अपने पक्ष को रखा
जमशेदपुर। राँची में आयोजित विस्तारित कार्यसमिति की अहम समीक्षा बैठक में धर्मेंद्र सोनकर ,का○ जिला अध्यक्ष नगर के साथ बबलू झा जिला उपाध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम जिला कॉंग्रेस कमिटी शामिल हुए।
वहीँ सोनकर ने झारखंड प्रभारी श्री गुलाम अहमद मीर साहब के साथ जमशेदपुर लोकसभा 09 चुनाव के परिणाम पर कुछ बिंदुओं पर गंभीर चर्चा किए।
साथ ही साथ लोहरदगा लोकसभा के क्रांतिकारी के सम्मानित सांसद श्री सुखदेव भगत को पुष्प कुछ एवं अंग वस्त्र पहनकर भी सम्मानित किए।
साथ में रामाश्रय प्रसाद, परितोष सिंह, एलबी सिंह, परमिंदर सिंह,प्रिंस सिंह, बबलू झा ,शशि भूषण प्रसाद, अमित डूबे, राकेश तिवारी, के के शुक्ला, रियाजूदिन , लाडला, शामिम गदी, निहाल ,करन सोनकर एवं अन्य सम्मिलित हुए।