FeaturedJamshedpurJharkhand

सीतारामडेरा गुरूद्वारा साहिब ‍का चुनाव निष्पक्ष होगा:सी जी पी सी

जमशेदपुर;सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुख्खे ने बयान जारी कर कहा की सी जी पी सी को सीतारा म डेरा शहीद बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं विपक्ष के प्रधान पद के उम्मीदवार सुरजीत सिंह सबलोक उनके समर्थकों द्वारा सी जी पी सी को आवेदन देकर चुनाव कराने की मांग की थी जिसके आलोक मे सी जी पी सी ने सीताराम डेरा कमेटी को वोटर लिस्ट तैयार करने को कहा था ।वोटर लिस्ट सीताराम डेरा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा तैयार की गई है वोटर लिस्ट तैयार करने में सी जी पी सी शामिल नहीं है ।उन्होंने कहा की वोटर लिस्ट में यदि सीताराम डेरा गुरूद्वारा साहिब के इलाक़े के बाहर के नाम दर्ज है तो निश्चित रूप से उसमें सुधार किया जायेगा। और जिनका नाम नहीं दर्ज है और वह व्यक्ति उस इलाके का है उनका जोड़कर सभी त्रुटियों को दुर कर चुनाव कराया जायेगा। वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे दोनों के दो दो सदस्य बैठकर वोटर लिस्ट का मिलान करेंगे दोनों की सहमति के बाद ही चुनाव की तिथी की घोषणा की जायेगी।और विपक्ष के लोगों को वोटर लिस्ट चाहिए तो वे लोग निश्चित रूप से कार्यालय से प्राप्त करें और वोटर लिस्ट के सुधार की दिशा मे काम करें।उन्होंन ने कहा की चुनाव कराने का अधिकार सी जी पी सी को है यदि संबधित गुरूद्वारा कमेटी आवेदनपत्र देती है तो,मै पहले भी साफ कर चुका हूं कि वोटर लिस्ट तैयार कर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों द्वारा ही चुनाव कराया जायेगा और इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर जी को लिखित जानकारी देकर दंडाधिकारी नियुक्ती एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोर्स की भी नियुक्ती करने आग्रह करेंगे उन्होंन ने कहा की कुछ लोग सीताराम डेरा गुरूद्वारा साहिब की गरिमा व पवित्रता को ठेस पहुंचाने के लिए गुमराह कर रहें हैं उनलोगों से आग्रह है कि इस तरह का कार्य न करें।

Related Articles

Back to top button