FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में 14 कों निकलेगी निशान यात्रा, संगीतमय खाटू श्याम की कथा 15 से 17 तक

जमशेदपुर। बिष्टुपुर तुलसी भवन में आगामी 14 से 17 दिसम्बर तक चार दिवसीय संगीतमय श्री खाटू श्याम जी की कथा (शीश के दानी की अमर कहानी) का भव्य आयोजन शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान द्धारा किया जा रहा हैं। इसे सफल बनाने और सभी तैयारियां को अंतिम रूप देने हेतु शुक्रवार को संस्था की एक बैठक अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष कविता धूत ने बताया कि कथा व्यास श्याम रत्न खाटू वाले पप्पू शर्मा कथा का वाचन करने के लिए शहर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर बुधवार को संध्या 05.30 बजे से बिष्टुपुर सत्यनारायण मंदिर से तुलसी भवन तक भव्य निशान यात्रा निकलेगी, जिसमें खाटू वाले पप्पू शर्मा भी शामिल रहेंगे। खाटू श्याम की कथा 15 से 17 दिसम्बर तक रोजाना शाम 4 बजे से तुलसी भवन में होगी। उन्होंने बताया कि निशान यात्रा के लिए पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर कूपन का वितरण कार्य जारी हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्य लगे हुए हैं। आज की बैठक में प्रमुख रूप से सचिव पायल सोंथालिया एवं कोषाध्यक्ष पायल गर्ग, पूजा मोदी, सोनल अग्रवाल, नेहा सोंथालिया, किरण अग्रवाल, मोनिका बकरेवाल, अंजू मोदी, प्रीति बुधिया, संगीता गुप्ता, रिया अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल, नीमा मोदी, सीमा अग्रवाल आदि मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button