राँची जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस ने लॉन्च किया हर घर खटाखट कार्यकम
रांची। रविवार को प्रदेश कार्यालय रांची में एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमरनाथ मुंडा और रिशु कुजूर के नेतृत्व में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में IYC कोऑर्डिनेटर सत्यव्रत दास और प्रदेश उपाध्यक्ष एवम राँची जिला ग्रामीण के प्रभारी सौरभ अग्रवाल एवं प्रदेश महासचिव, ग्रामीण सह प्रभारी दीनबंधु बोईपाई उपस्थित हुए।
इस बैठक में सरकार द्वारा चलाये जाने वाला जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर खटाखट पहुंचाने को चर्चा की गई । खटाखट योजना को हर घर पहुंचने को लेकर यह निर्णय लिया गया कि हर जनता को इसकी सुविधा मिल पाए। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार रवि, प्रदेश महासचिव फहद खान, प्रदेश महासचिव विक्की ठाकुर, राँची ग्रामीण उपाध्यक्ष अमित खलखो, हसीब अंसारी, सद्दाम अंसारी, इशान खान इशान खान, ज्ञान अहीर, अरुणा मिंज,ऑलिव सुरीन, नीतू भेंगरा, अदनान अंसारी, हिमांशु कुजूर, साजिद अंसारी, रिया कुमारी, लखींद्र लोहारा, विशाल कुमार स्वांसी, चेतन कुजूर, सूरज पठान, संदीप लोहरा, तौकीर खान, त्रिलोचल मुंडा, गौतम राज सिंह मुंडा एवं दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।