रवि शंकर तिवारी के प्रयास से 18 माह के मास्टर आयुष रविदास के दिल का हुआ सफल ऑपरेशन
जमशेदपुर। बिरसनगर जॉन no -4 निवासी राजू रविदास का 18 माह के बेटे आयुष को जन्म से दिल की बीमारी थी 1 साल पहले डॉ अभिषेक से इलाज के दौरान इसकी जानकारी मिली बच्चे के पिता एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था परिवार ने सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी से संपर्क कर सारी बाते बताई थी जिसके बाद श्री तिवारी ने ब्रह्मानंद हॉस्पिटल तामोलिय से संपर्क कर वहा के मैनेजमेंट से बाते कर 10 सितम्बर
को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था ।
12 सितंबर को ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ परवेज आलम के द्वारा 18 माह के मास्टर आयुष रवि दास के दिल का सफल ऑपरेशन निशुल्क किया गया इसके बाद डॉक्टरों के opjurbesion में रखा गया
24 सितंबर के शाम को हॉस्पिटल द्वारा सफल ऑपरेशन कर बच्चे को छुट्टी दी गई।
बच्चे के सफल ऑपरेशन पर परिवार के आंखो में खुशी के आंसू थे इसके लिए परिवार ने सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी एवम ब्रह्मानंद हॉस्पिटल मैनेजमेंट का आभार जताया है श्री तिवारी ने ब्रह्मानन्द हॉस्पिटल मैनेजमेंट एवम डॉ परवेज आलम का आभार जताया है एवम उन्होंने बताया की सैल्यूट तिरंगा संगठन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा के मार्गदर्शन में लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर झारखंड के बड़े हॉस्पिटल एवम उनके बिशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके।