FeaturedJamshedpurJharkhand

रविन्द्र भवन, साक्ची में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग, पुलिस प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया संबोधित

प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने, मतदान से जुड़ी गतिविधियों पर सजगता से नजर रखने का दिया गया निर्देश


जमशेदपुर। विधानसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर रविन्द्र भवन सभागार, साक्ची में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के लिए आयोजित ब्रीफिंग में पुलिस प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी व परियोजना निदेशक आईटीडीए शामिल हुए । प्रशिणार्थियों को आयोग के मंशानुरूप 13 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी व सफलतापूर्वक संपन्न को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए । पदाधिकारियों ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने पर्यवेक्षणीय कार्य दायित्व से चुनाव को सकुशल संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है । भारत निर्वाचन आयोग ने सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका को अत्यंत महत्पूर्ण माना है ।

स्थानीय से करें संवाद, मतदाता सूचना पर्ची वितरण की लें जानकारी

सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षतापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निदेश दिया गया । ब्रीफिंग में बताया गया कि निर्वाचन के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है, साथ ही बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। ऐसे में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ब्रीफिंग के दौरान दिए गए निर्देश का गंभीरता से अनुपालन करें एवं कराएं । विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर स्थानीय लोगों से संवाद कर वहां की स्थिति को समझें । मतदाता सूचना पर्ची वितरण की भी जानकारी लें। अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए मतदान से जुड़ी गतिविधियों पर हमेशा अपनी निगाह बनाये रखें ।

अलर्ट मोड में रहें, संदेहास्पद गतिविधि पर नजर रखें

मतदान दिवस के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी, किसी भी प्रकार से मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो यह सुनिश्चित करने का निदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। संदेहास्पद लोगों की चेकिंग करने तथा बूथ से 100 मीटर के अंदर अनावश्यक भीड़ जमा न हो, ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया । बिना पहचान पत्र के बूथ के आसपास लोगों के दिखने पर उन्हें तत्काल वहां से हटाने के निर्देश दिए गए। मतदान प्रक्रिया के दौरान संदेहास्पद गाड़ियों को भी चेक करने का निदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button