रविन्द्र भवन, साक्ची जमशेदपुर में एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन ‘कैसे करें IAS की तैयारी’ विषय पर आयोजित किया गया।
जमशेदपुर। जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिविल सर्वेंट्स- बिहार& झारखंड द्वारा सेमिनार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री सुभाष चंद्र जाट, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नाथू सिंह मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी सेमिनार में शामिल हुए। इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित IAS प्रवीण कुमार(AIR-07) एवं IAS सन्नी राज (AIR-500) ने वक्ता के रूप में उपस्थित विद्यार्थियों एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठने को इच्छुक उम्मीदवारों का मार्गदर्शन किया ।
सेमिनार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन एवं उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने संबोधित करते हुए अपने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के दौरान के अनुभवों से अवगत कराया तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।
नव चयनित IAS प्रवीण कुमार बिहार राज्य के जमुई जिले के चकाई गांव के रहने वाले हैं जिन्होने अपने स्नातक की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में पूरा किया । वर्ष 2020 में सिविल सर्विसेज परीक्षा का इनका दूसरा अटेंप्ट था जिसमें इन्होने AIR-07 प्राप्त किया । वहीं नव चयनित IAS सन्नी राज झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला(जमशेदपुर) के रहने वाले हैं जिनकी प्रारंभिक शिक्षा जमशेदपुर में हुई तथा स्नातक की पढ़ाई इन्होने आईआईटी मुंबई से पूरा किया । सेमिनार में दोनो वक्ताओं ने उपस्थित विद्यार्थियों, यूपीएससी अभ्यर्थियों एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े यूपीएससी अभ्यर्थियों तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि उन्होने परीक्षा की तैयारी कैसे की तथा आगामी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा को लेकर क्या अप्रोच होना चाहिए जिससे परीक्षा की तैयारी में उन्हें आसानी हो । सेमिनार के अंत में अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने सवाल एवं परीक्षा की तैयारी से जुड़े प्रश्न दोनों वक्ताओं के समक्ष रखे जिसका उन्होने जवाब दिया तथा मार्गदर्शन किया।