FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला उपायुक्त ने कीनन स्टेडियम, XLRI व केरला समाजम स्कूल का किया निरीक्षण, टीकाकरण कार्यक्रम को और विस्तार देने को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर;जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार द्वारा आज जिले में सन्चालित टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से कीनन स्टेडियम, xlri व केरला समाजम स्कूल का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि कीनन स्टेडियम में वॉक इन टीका केंद्र प्रस्तावित है जिसको लेकर उपायुक्त ने उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने xlri व केरला समाजम स्कूल में वर्तमान में सन्चालित टीका केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए दोनों केंद्रों की क्षमता वृद्धि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला उपायुक्त द्वारा xlri में मैन पॉवर बढाते हुए वर्तमान में 2000 लोगों को किये जा रहे टीकाकरण की क्षमता को बढ़ाते हुए 8000 लोगों के टीकाकरण हेतु ग्राउंड फ्लोर व पहला तल्ले में आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया साथ ही केरला समाजम में सन्चालित टीका केंद्र में वर्तमान क्षमता से दोगुने लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया। इस अवसर पर वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ कुमार सिन्हा, टीएमएच से डॉ राजन चौधरी व डॉ रेणु तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button