रजक समाज की सुहागिन महिलाओं ने धूम- धाम से मनाया हरतालिका तीज।
विनोद केसरी
जमशेदपुर के मनिफिट में सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत बड़े धूम धाम से मनाया। आज के लिए महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर भगवान शिव और पार्वती की आराधना करती हैं. वहीं रजक समाज की सुहागिन महिलाएं ने भी इस व्रत को धूमधाम से मानती हैं,और दिनभर उपवास रखकर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना करती है. दिनभर व्रत करने के बाद शाम को मंदिरों में हरितालिका व्रत के कथा का श्रवण कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती है ….वहीं पूजा खत्म होने के बाद सुहागिन महिलायें गाना गाती और नाचती हुई नजर आई ।
सुहागिन महिला अनुराधा चौधरी ने कहा* कि पति के लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज व्रत रजक समाज के महिलाओं ने किया ,और महिलायें संगित और नृत्य भी किया ।
*इस मौके पर* …..अनुराधा चौधरी ,राखी ,मधु देवी,लवली देवी ,सोनी देवी, मंजू देवी,आरती देवी ,सीमा देवी ,पूजा देवी ,अनुष्का देवीं,रीता देवी ,रिंकी देवी ,रूपा देवी ,ऋतु देवी ,रेखा देवी ,मीनाक्षी देवी,पुष्पा देवी