FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
रक्त शिविर में कुल 22 लोगो ने किया रक्तदान

चाईबासा। रोटरी कल्ब चाईबासा के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार को 22लोगो ने रक्तदान किया। शिविर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाया गया।रोटरी अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि रोटरी कल्ब चाईबासा का यह मासिक रक्तदान सह जागरुकता शिविर शुरुआत खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। बल्ड बैंक के मनोज कुमार एवं इन्द्रनील ने रक्तदान कराने में अहम भूमिका निभाई ।इस अवसर पर रोटेरियन गुरमुख सिंह खोखर, सचिव सुशील चोमाल, महेश खत्री, सौरभ प्रसाद, मदन लाल गुप्ता एवं रमेश दत्तानी उपस्थित थे।
				
