रंगमंच के प्रति दर्शकों में दिखी उत्साह, ज़बरदस्त रंगमंचीय प्रस्तुति
जमशेदपुर: आधुनिक हिंदी नाटकों के प्रणेता भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की कालजयी रचना ” अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा” का बुधवार को “पथ पीपुल्स एसोसिएशन फॉर थिएटर”के कलाकारो द्वारा नाटक का मंचन हुआ। नाटक के निर्देशक मोहम्मद निज़ाम ने 142 साल पुराने नाटक को बहुत ही आधुनिक तरीके से 21वीं सदी में दर्शाया है। इस नाटक में दर्शकों को आज के ज़माने का हास्य, व्यंग भरपूर देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर ज़िला परिवहन विभाग पदाधिकारी दिनेश रंजन , श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, दंत चिकित्सा विभाग टीएमएच के प्रमुख डॉ रामकृष्ण, श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ संजय सिंह , कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा नाटक की खूब प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की भी प्रस्तुति देखी लेकिन पथ के नाटक को कही कम नहीं आका जा सकता।
अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक में मंच पर 25 कलाकार और पार्श्व मंच में 15 कलाकार रहे , कुल 40 कलाकारों के कड़ी मेहनत, निर्देशक मोहम्मद निज़ाम द्वारा बेहतरीन निर्देशन और पूरा प्रोडक्सन छवि दास जी के माध्यम से इस नाटक का बहुत ही सफल मंचन हुआ।नाटक में राजा के किरदार में मार्टिन सुंडी, मंत्री शुरू सरदार,छाता वाला विकास कर्मकार, महंत विवेक विशाल सिंह, नारायण दास दिपेश सिंह, गोवर्धन दास आशीष पांडे, मितुल घोष, रौशन कुमार, लक्ष्मी महतो,त्रिवेणी प्रसाद,रोहित हासदा, नताशा पोद्दार, सुमन सौरभ, रौशन गद्दी,शुभम निषाद,सुषमा प्रमाणिक, आरती यादव, विकास कुमार, आषुतोष सिंह, खुर्शीद आलम, अमितेश कुमार सिंह, सत्यम सिंह,रूपेश प्रसाद,नेहा तमांग, शैलेन्द्र सिंह, आकांक्षा गुप्ता,मोहित करजी, नव्या शंकर, मो 0 रहमत्तुल्ला,राजेश दास के भूमिका निभाई।