FeaturedJamshedpurJharkhand

यौन प्रजनन स्वास्थ्य दिवस पर सामूहिक परिचर्चा

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था ( युवा ) यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन द्वारा पोटका के धिरोल गांव में कॉमिक रिलीफ ,क्रिया ,दिल्ली के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के तहत यौन प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रखंड स्तरीय सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, पंचायत प्रतिनिधि, महिलाएं, लड़कियां, विकलांग लडकियां व महिलाएं उपस्थित होकर अपने अधिकारों की सुरक्षा को लेकर,


स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर बनाने एवम यौन प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंच बनाने में आ रही समस्याओं एवं चुनौतियों को लेकर बात की । पंचायत की मुखिया आशा रानी सरदार ने कहा कि हमें चिन्हित करना होगा कि कौन सी बाधाएं हैं ,जिसकी वजह से हम अपने यौन और प्रजनन अधिकार का लाभ नहीं उठा पाते हैं ।वहां तक अपनी पहुंच को नहीं बन पा रहे हैं । स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं ने कहा कि पितृसत्ता लड़कियों ,महिलाओं के समक्ष उपलब्ध विकल्पों को सीमित कर देता है। इस सीमित चयन का असर पढ़ाई , काम, साथी के चयन ,शादी ,बच्चे सब पर पड़ता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में लीडर लड़की सपना, सजना, रोनिका ,माधुरी, प्रियंका एवम युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button